हरिद्वार। उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने मंगलवार को रोशनाबाद में नवनिर्मित हाकी स्टेडियम का लोकार्पण किया। स्टेडियम का नाम अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के नाम पर रखा गया है। इसके बाद उन्होंने बहुद्देश्यीय क्रीड़ा हाल का शिलान्यास भी किया। इसकी लागत 20 करोड़ रुपये आएगी।
टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हाकी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली हरिद्वार की वंदना कटारिया के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो चुकी है। सरकार की ओर से रोशनाबाद स्थित नवनिर्मित सिंथेटिक हाकी स्टेडियम का नाम वंदना कटारिया के नाम पर करने का शासनादेश जारी किया गया। इस फैसले से वंदना के स्वजन के साथ ही खेलप्रेमी भी काफी उत्साहित हैं।
If you are experiencing any symptoms of diabetes, schedule an appointment with your doctor.
Always come here first for the people’s pharmacy being offered by many sites, make it easy to shop.
Some of the above comments above did not fit him such as loss of hair, loss of weight etc.