आज प्रदेशभर में आम आदमी पार्टी का पुतला फुंकेगी कांग्रेस, यशपाल आर्य पर की गई टिप्पणी से है रोष

उत्तराखंड देहरादून

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कांग्रेस पार्टी ने एतराज जताया है। विरोध में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कार्यकर्ताओं से बुधवार को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर आम आदमी पार्टी का पुतला दहन करने का आह्वान किया है। 

दलित समाज से माफी मांगने की मांग
गणेश गोदियाल ने आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के बयान की निंदा करते हुए उनसे राज्य के दलित समाज से माफी मांगने की मांग की है। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि के माध्यम से जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड विरोधी ही नहीं, दलित विरोधी चेहरा भी बेनकाब हो गया है।

इससे पूर्व भी आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता उमा सिसौदिया ने भी आपत्तिजनक बयान दिया था। गोदियाल ने कहा कि राज्य में राजनीतिक जमीन तलाशने का प्रयास कर रही आप को देवभूमि की पृष्ठभूमि और भौगोलिक परिस्थितियों का ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि आप के नेताओं के बयान उत्तराखंड की जनता का अपमान है। 

12 thoughts on “आज प्रदेशभर में आम आदमी पार्टी का पुतला फुंकेगी कांग्रेस, यशपाल आर्य पर की गई टिप्पणी से है रोष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *