शीतकालीन सत्र आज, जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देगा सदन, रूट देखकर निकलें

उत्तराखंड देहरादून

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है। सत्र का पहला दिन सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए समर्पित रहेगा। इसके अलावा सत्र की अवधि एक दिन बढ़ाई गई है। 11 दिसंबर को भी सदन संचालित किया जाएगा। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन की कार्यवाही का एजेंडा तय किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पहले दिन श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर समिति के सदस्यों ने सहमति प्रकट की। बुधवार को विधानसभा भवन स्थित सभागार में स्पीकर अग्रवाल की अध्यक्षता में दलीय नेताओं और कार्य मंत्रणा की बैठक में निर्णय लिया गया कि शोक संवेदना के साथ ही सदन पूरे दिन के लिए स्थगित रहेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सदन की गैलरी में सभी सदस्यों की ओर से स्व.विपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। पहले दिन शोक संवेदना व्यक्त कर सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित रहेगी। 

जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और भारतीय सेना के अधिकारियों व सैनिकों की हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु बेहद दुखद और पीड़ादायी है। जनरल रावत के निधन से देश ने वीर सपूत खो दिया। वह भारत राष्ट्र और उत्तराखंड के गौरव थे। गुरुवार को सदन में जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।
– बंशीधर भगत, संसदीय कार्यमंत्री, उत्तराखंड
विपक्ष ने बनाई सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति
पांचवीं विधानसभा के गठन के लिए होने वाले चुनाव से पहले आखिरी विधानसभा सत्र के लिए विपक्ष ने सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सदन में जहां कानून व्यवस्था से संबंधित मुद्दे को लेकर कार्यस्थगन का प्रस्ताव लेकर आएगी, वहीं राज्य विभिन्न मुद्दों को नियम 58 के तहत उठाया जाएगा। 

इसके तहत पार्टी राज्य में जहां कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी, वहीं महंगाई, बेरोजगारी दैवीय आपदा, किसानों से संबंधित मामले और गौरा देवी कन्याधन योजना का मुद्दा उठाया जाएगा। पिछले दिनों पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के दौरान स्थानीय विधायक मनोज रावत के साथ हेलीपैड पर की गई बदसलूकी और हाल ही में पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र के काफिले पर हुए हमले का मुद्दा प्रमुख रहेगा। पार्टी गैरसैंण की उपेक्षा का मुद्दा भी जोरजोश से उठाएगी। इसके अलावा भू-कानून और अवैध खनन के मुद्दे भी पार्टी की लिस्ट में हैं। कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे, एसीपी का लाभ दिए जाने, पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा और नर्सिंग भर्ती परीक्षा का मुद्दा भी पार्टी सदन में उठाएगी।

पूर्व सीएम ने स्थगित किया विस के बाहर धरना 
सीडीएस बिपिन रावत के निधन के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुरुवार को विधानसभा के सम्मुख आयोजित होने वाला अपना सांकेतिक धरना और काली पट्टी बांधकर विरोध का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
 
शहर के कुछ रूट बदले
विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर के कुछ रूट बदले हुए हैं। विधानसभा के आसपास वाले रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से आसपास में पांच जगहों पर बैरियर की व्यवस्था भी की गई है। एसएसपी ने बताया कि सभी तरह से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है। जनता से भी अपील की जा रही है कि वह पुलिस का सहयोग करे। 

धरना प्रदर्शन आदि को देखते हुए यहां लगे बैरियर 
1. प्रगति विहार                            
2. शास्त्रीनगर  
3. बाईपास                                 
4. डिफेंस कॉलोनी 
5. विधान सभा तिराहा 

यह रूट डायवर्जन व्यवस्था 
– सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। 
– जुलूस रैली होने पर प्रगति विहार बैरियर पर मार्ग डायवर्ट किया जाएगा। 
– देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश/टिहरी/चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी / फव्वारा चौक से  पुलिया नम्बर 06 की ओर डायवर्ट किये जाएंगे। 
– रिस्पना पुल की ओर से आने वाले वाहन बाईपास की ओर डायवर्ट रहेंगे और बाईपास चौकी – माता मंदिर -धर्मपुर से शहर मे प्रवेश करेंगे। 
– धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जाएगा।
– मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड – लाडपुर तिराहा – सहस्त्रधारा क्रासिंग – आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजे जाएंगे। 
शास्त्री नगर बैरियर पर जुलूस /रैली होने पर
– मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 06 नम्बर पुलिया – नेहरू कालोनी – आराघर – ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजे जाएंगे। 
– बाईपास से आने वाले वाहनों को कारगी/बाईपास चौकी से डोईवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– प्रत्येक संभावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा तथा इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जाएंगे।  
– यातायात का दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला की ओर भेजा जाएगा।
– उच्चाधिकारीयों के आदेशानुसार अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जाएगा और डायवर्ट किये गये यातायात को भी सामान्य किया जा सकता है।

पुलिस पीएसी व क्यूआरटी सब तैयार 
पुलिस अधीक्षक – 02
अपर पुलिस अधीक्षक – 06
पुलिस उपाधीक्षक – 15
प्रशि. पुलिस उपाधीक्षक-05
प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष – 16
उपनिरीक्षक – 83
महिला उपनिरीक्षक – 09
मुख्य आरक्षी – 07
आरक्षी- 231
महिला आरक्षी- 51
पीएसी – 03 कंपनी ।
फायर सर्विस- 05गाड़ियां 
क्यूआरटी – 02 टीम।
सशस्त्र पुलिस गार्द-05

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *