सीडीएस विपिन रावत के नाम पर होगा निर्माणाधीन पार्क, टनकपुर पालिका बोर्ड ने लिया फैसला

उत्तराखंड चंपावत

चम्पावत : नगरपालिका परिषद की बैठक में हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद देश के पहले सीडीएस विपिन रावत और सेना के अन्य अधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्ड नंबर 10 में बनाए जा रहे पार्क का नामकरण सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम से किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि यह टनकपुर नगर पालिका परिषद की ओर से शहीद विपिन रावत को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं सेना के अन्य अफसरों एव जवानों के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। ईओ राहुल कुमार सिंह के संचालन में हुई बैठक में 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से कूड़ा वाहन, सैप्टिक टैंक, मशीन, स्प्रे टैंकर, कीटनाशक दवाएं, सफाई उपकरण एवं स्ट्रीट लाइट खरीदे जाने का निर्णय लिया गया। नगर क्षेत्र के अन्तर्गत ठेकेदारी पंजीकरण, सम्पत्ति हस्तान्तरण, लाइसेंस आदि के नियमों में संशोधन के बाद अन्तिम प्रकाशन कराए जाने का निर्णय भी सर्व सम्मति से लिया गया। बैठक में पालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राच्य वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से सीध पेंशन का भुगतान किए जाने का प्रस्ताव भी पास किया गया। मां पूर्णागिरि मेले के दौरान होने वाले ठेकों की विज्ञप्ति का प्रकाशन एवं वर्ष 2022-23 के लिए ठेकेदारी पंजीकरण हेतु विज्ञप्ति प्रकाशन का प्रस्ताव भी पास हुआ।

बैठक में 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से नगर क्षेत्र के अन्तर्गत पाइप लाइन सुधारीकरण हेतु जल संस्थान को 42 लाख की धनराशि हस्तान्तरित किए जाने पर सहमति बनी। बैठक में सभासद कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, रईस अहमद, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, अमित भट्ट, योगेश पांडेय, सविता बिष्ट, नामित सभासद केदार दत्त जोशी, अवर अभियन्ता लक्ष्मण सिंह बोहरा, सहायक लेखाकार राकेश कोटिया, वरिष्ठ सहायक कैलाश पटवाल, विनोद चन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ लिपिक बसन्तराज चन्द मौजूद रहे।

2 thoughts on “सीडीएस विपिन रावत के नाम पर होगा निर्माणाधीन पार्क, टनकपुर पालिका बोर्ड ने लिया फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *