16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी विजयी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर कुमाऊंभर में तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज शनिवार को हल्द्वानी में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी व महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी की संयुक्त बैठक होगी। जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने बताया कि बैठक अपराहृन 11 बजे से स्वराज आश्रम में होगी। बैठक में पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, नगर पंचायत और नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शामिल रहेंगे।
Outstanding feature
Insightful piece