अब तक सात राष्ट्रपति ले चुके हैं आइएमए में पासिंग आउट परेड की सलामी, भारत के पहले राष्ट्रपति भी हैं शामिल

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में अब तक सात राष्ट्रपति तौर निरीक्षण अधिकारी पहुंचे हैं। राम नाथ कोविन्द से पहले छह और राष्ट्रपति परेड की सलामी ले चुके हैं। देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद शर्मा  साल 1956 में आइएमए पहुंचे थे।

उत्तराखंड के देहरादून में स्थित भारतीय सैन्‍य अकादमी (आइएमए) का इतिहास गौरवशाली रहा है। साल 1932 में यहां 40 कैडेट्स के साथ अकादमी के सफर की शुरुआत हुई थी। उसके बाद से लेकर अब तक आइएमए ने एक के बाद एक कर कई जाबांज देश रक्षा को दिए हैं। यहां पहले बैच में फील्ड मार्शल सैम मानेक शा, म्यांमार के सेनाध्यक्ष स्मिथ डन और पाकिस्तान सेनाध्यक्ष मोहम्मद मूसा पास आउट हुए थे।

उसके बाद से ही ये संस्थान संस्थान जांबाज युवा अफसरों की फौज तैयार कर रहा है। इतना ही नहीं अकादमी में मित्र देशों के भी कैडेट प्रशिक्षण लेते हैं। अब तक अकादमी 33 मित्र देशों के 2656 युवाओं को प्रशिक्षित कर चुका है। इस बार भी 68 विदेशी कैडेट आइएमए से पास आउट हुए हैं।

अब तक सात राष्ट्रपति ले चुके हैं पासिंग आउट परेड की सलामी 

भारतीय सैन्य अकादमी में सात राष्ट्रपति पासिंग आउट परेड की सलामी ले चुके हैं। साल1956 में देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद शर्मा आइएमए पहुंचे थे। इसके अलावा साल 1956 में डा. राजेंद्र प्रसाद, 1962 में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, 1976 में फखरुद्दीन अली अहमद, 1992 में आर वेंकटरमन, 2006 में एपीजे अब्दुल कलाम और 2011 में प्रतिभा देवी पाटिल ने परेड की सलामी ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *