उत्तराखंड में केजरीवाल का नया एलान, सरकार आई तो 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र की हर महिला को मिलेंगे एक हजार रुपये

उत्तराखंड नैनीताल

आगामी 2022 के  विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में अपने पांचवें दौरे पर मंगलवार को काशीपुर पहुंचे। एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड नवनिर्माण में महिला सशक्तिकरण का अहम योगदान होगा।

पंजाब की तरह ही उत्तराखंड में भी आधी आबादी के लिए किया एलान
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पिछले तीन-चार माह में कई बार उत्तराखंड आया हूं। और मैं जब भी यहां आता हूं तो एक गारंटी देकर जाता हूं। मैं ऐसा इसलिए करता हूं, क्योंकि सालों से यहां दूसरी पाटियों ने वादे किए और बाद में भूल गए। कहा कि मैं जब गारंटी देकर जाता हूं तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कार्ड लेकर घर-घर जाते हैं और लोगों के साइन करवाते हैं। ताकी बाद मैं अगर हम मुकरें तो जनता के पास हमारी गारंटी का सबूत रहे।  हमारी गारंटी से यहां के नेताओं को इतनी परेशानी हो रही है कि वह कोर्ट पहुंच रहे हैं।

आज भी मैं एक गारंटी देने आया हूं। इससे पहले में मुफ्त बिजली, रोजगार, मुफ्त तीर्थ यात्रा की गारंटी दे चुका हूं। आज मैं खासकर महिलाओं के लिए बात करने आया हूं। केजरीवाल ने एलान किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य में 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र की हर महिला के खाते में हर महीने एक हजार रुपये भेजे जाएंगे। एक परिवार की हर महिला को अलग-अलग हजार रुपए मिलेंगे। इसके लिए हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे।

इससे पहले केजरीवाल सुबह 11:05 पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में दिनेश मोहनिया, कर्नल अजय कोठियाल व भूपेश उपाध्याय आदि आप पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद वह काशीपुर पहुंचे।

8 thoughts on “उत्तराखंड में केजरीवाल का नया एलान, सरकार आई तो 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र की हर महिला को मिलेंगे एक हजार रुपये

  1. Trang ch?
    Phim sex hay
    Phim sex Vietsub
    Phim sex kh?ng che
    Sex hi?p dam
    Sex h?c sinh
    V?ng tr?m – Ngo?i t??nh
    Phim c?p 3

  2. Hello there! I could have sworn I’ve visited your blog before but after going through many of the posts I realized it’s new to me.
    Nonetheless, I’m definitely happy I came across it and I’ll be
    book-marking it and checking back regularly!

  3. This is very interesting, You are a very skilled blogger.
    I’ve joined your rss feed and look forward to seeking more of your great post.

    Also, I’ve shared your site in my social networks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *