आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चार दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड आएंगे। हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, रुद्रपुर में 16 से 19 दिसंबर तक लोगों से संवाद और जनसभा करेंगे। आगामी चुनाव को लेकर आप नेताओं ने कमर कस ली है।
उत्तराखंड में सिसोदिया का पांचवां दौरान
बुधवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यह उनका पांचवां दौरा है। 16 दिसंबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम हल्द्वानी में होगा।
अगले दिन 17 दिसंबर को सुबह भीमताल पहुंचकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे भवाली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन अल्मोड़ा में भी जनसभा करेंगे। रात्रि विश्राम कौसानी में करेंगे। 18 दिसंबर की सुबह प्रेसवार्ता करेंगे।
कौसानी से गरुड़ और बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। 11.30 बजे बागेश्वर में जनसभा करेंगे। रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में करेंगे। अगले दिन 19 दिसंबर को 12 बजे रुद्रपुर में व्यापारियों के साथ संवाद कार्यक्रम वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आप प्रवक्ता ने कहा कि आगामी चुनावों को लेकर पार्टी अपनी तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई है।
I was a little girl and didn’t know there was a “right way to wipe” after using the bathroom.
For the best deals, buy https://cilisfastmed.com/ normal cialis dose , share feedback.
A person who recovers from one of the four types of dengue will have lifelong immunity against that particular type but not against the others.
If a pharmacy offers generic cialis india pharmacy ? What are the drawbacks?
While these parasites survive by sucking blood and key nutrients out of their canine hosts, they tend to do so slowly and steadily over a long period of time, without causing any sudden symptoms or dramatic changes in the dog.