उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार के नवादा में दी दबिश, दो साइबर ठगों को धर-दबोचा, ऐसे करते थे ठगी

अपराध उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बिहार के नवादा में दबिश देकर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि शातिरों ने इलेक्ट्रानिक स्कूटी दिलाने के नाम पर देहरादून निवासी एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। आरोपितों की पहचान रूपेश कुमार और संदीप कुमार निवासी नबादा बिहार के रूप में हुई है। साइबर ठगों का बिहार से कलकत्ता तक नेटवर्क है। उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन, सिम कार्ड्स,चेक बुक्स, एटीएम कार्ड्स आदि की बरामदगी हुई है।

2 thoughts on “उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार के नवादा में दी दबिश, दो साइबर ठगों को धर-दबोचा, ऐसे करते थे ठगी

  1. Leave this field blank Early pregnancy symptoms are different from one woman to the other.
    Searching for https://ivermectinfastmed.com/ stromectol in canada for quality ED drugs. Free shipment waits!
    In a child with an anxiety disorder, fearing the dark or loss of loved ones may grow into a lasting obsession which the child tries to deal with in compulsive ways which erode his or her quality of life.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *