देहरादून में आज तीन डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, कई जगह शीत लहर चलने की संभावना

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून और आसपास के इलाकों में आज शनिवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके कारण रात को होने वाली ठंड में इजाफा हो सकता है। शनिवार को देहरादून में सुबह धूप खिली, लेकिन धूप में गरमाहट न के बराबर रही। शुक्रवार को ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम पहुंच गए। वहीं मौसम विभाग ने आज सभी क्षेत्रों में सामान्य से चार से पांच डिग्री तक कम तापमान रहने का अनुमान जताया है।

यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग केंद्र देहरादून ने शीतलहर की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र के अनुसार अगले चार पांच दिन शीतलहर और पाला गिरने से कड़ाके की ठंड रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार शनिवार से शीतलहर शुरू हो जाएगी। 

 

 

4 thoughts on “देहरादून में आज तीन डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, कई जगह शीत लहर चलने की संभावना

  1. Biggest discounts for indian pharmacy strattera will treat your ED problems!
    At the current time, the possibility of programming cells with new genes to produce insulin or perhaps stem cells early types of cells which can “differentiate or transform into islet cells, the cells that make insulin is a goal of many scientists.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *