मसूरी में कहासुनी हुई तो पति ने महिला पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग, पुलिस ने गरिफ्तार कर भेजा जेल

उत्तराखंड देहरादून

मसूरी। देहरादून जिले के मसूरी के किंक्रेग क्षेत्र में कहासुनी के बाद पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसमें महिला बुरी तरह से झुलस गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

दरअसल शुक्रवार तड़के नगर पालिका क्वार्टर किंक्रेग निवासी शिवम कोहली ने कोतवाली को लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी। जिसमें आरोप लगाया कि पिता विरेंद्र कोहली ने माता सुशीला देवी को जान से मारने की नीयत से पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसमें सुशीला देवी गंभीर रूप से झुलस गई।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित विरेंद्र कोहली को ङ्क्षकक्रेग से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपित को चौदह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। मामले की विवेचना एसआइ नरेंद्र पुरी को सौंपी गई है।

2 thoughts on “मसूरी में कहासुनी हुई तो पति ने महिला पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग, पुलिस ने गरिफ्तार कर भेजा जेल

  1. 💫 Wow, this blog is like a rocket launching into the galaxy of wonder! 🎢 The thrilling content here is a captivating for the mind, sparking awe at every turn. 🌟 Whether it’s inspiration, this blog is a goldmine of exciting insights! 🌟 Embark into this thrilling experience of discovery and let your thoughts fly! ✨ Don’t just read, immerse yourself in the thrill! #BeyondTheOrdinary Your brain will thank you for this exciting journey through the dimensions of discovery! 🌍

  2. 🚀 Wow, this blog is like a cosmic journey blasting off into the universe of endless possibilities! 💫 The thrilling content here is a captivating for the imagination, sparking curiosity at every turn. 🌟 Whether it’s lifestyle, this blog is a goldmine of exhilarating insights! #MindBlown Dive into this cosmic journey of discovery and let your imagination soar! 🌈 Don’t just read, experience the excitement! 🌈 Your mind will thank you for this exciting journey through the dimensions of endless wonder! ✨

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *