जानिए कब आएगा UTET 2021 का रिजल्ट, परिषद की सचिव ने कही ये बात

उत्तराखंड नैनीताल

रामनगर: उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET 2021 Result) का रिजल्ट जनवरी पहले सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा। इन दिनों रिजल्ट बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने 26 नवंबर को 29 शहरों के 178 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन कराया था। इस साल यूटीईटी प्रथम में 44973 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 33775 ने ही परीक्षा दी। इसी तरह यूटीईटी द्वितीय में 39875 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 31374 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

उत्तराखंड में प्राथमिक व जूनियर शिक्षक बनने के लिए यूटीईटी उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र जरूरी है। परिषद द्वारा दिसंबर प्रथम सप्ताह में टीईटी का आकलन करने के लिए उत्तर पंजिका विभागीय वेबसाइट में अपलोड भी कर दी थी। इन दिनों टीईटी का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षाफल निर्माण का कार्य चल रहा है। जनवरी के पहले सप्ताह में टीईटी का रिजल्ट जारी होगा। रिजल्ट को परिषद की वेबसाइट में भी अपलोड किया जाएगा। उसके बाद उतीर्ण परीक्षार्थियों के अंक व प्रमाण पत्र भेजे जाएंगे।

उत्तरों को लेकर अभ्यर्थियों ने भेजे प्रत्यावेदन

यूटीईटी की परीक्षा के बाद उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा उत्तर पंजिका जारी की थी। लेकिन कई अभ्यर्थियों ने उत्तर पंजिका में टीईटी में पूछे गए सवालों के उत्तर पर आपत्ति जताई है। कुछ अभ्यर्थियों ने परिषद को इस संबंध में साक्ष्यों के साथ आवेदन भेजा है। परिषद के उपसचिव सीपी रतूड़ी ने बताया कि जिन प्रश्रों के उत्तर पर आपत्ति जताई गई है। उसके निराकरण के लिए विशेषज्ञों की कमेटी तैयार की जा रही है।

19 thoughts on “जानिए कब आएगा UTET 2021 का रिजल्ट, परिषद की सचिव ने कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *