हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भूकानून लागू करने की मांग को लेकर बीते 64 दिनों से धरने पर बैठी महिलाओं ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। महिलाओं ने कहा कि 25 दिसंबर तक प्रदेश में भू-कानून लागू नहीं किया तो वह धरना स्थल पर ही सामूहिक आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगी।
पंडित दीनदयाल पार्क में धरने पर बैठी महिलाओं ने सोमवार को सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से आंदोलनरत महिलाओं का अब सब्र का बांध टूट गए है। वहीं महिलाओं के आंदोलन को अभियान के मुख्य संयोजक शंकर सागर, सह संयोजक लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने समर्थन दिया।