नैनीताल : कुमाऊं विवि से संबद्ध कालेजों के हजारों छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब इन कालेजों में बीएससी प्रथम वर्ष व बीए प्रथम वर्ष के छात्रों को हाल ही में दी गई परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सिर्फ 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। 30 प्रतिशत अंकों का वेटेज इंटरमीडिएट के अंकों से मिलेगा। इंटरमीडिएट साइंस से पास आउट छात्र-छात्रा ने यदि बीए या बीकाम में एडमिशन लिया है तो उसे इंटर और बीए-बीकाम के एक समान विषय के अंक से वेटेज दिया जाएगा। विवि की कमेटी ने इस फार्मूले को मंजूरी दे दी है।
कुमाऊं विवि से संबद्ध कालेजों की बीकाम प्रथम वर्ष में 30 प्रतिशत छात्रों के फेल होने के बाद कुलपति प्रो. एनके जोशी ने इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों में से 30 प्रतिशत वेटेज देने का आदेश जारी किया था। अब बीकाम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का भी इसी फार्मूले के आधार पर परीक्षाफल अपडेट किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्टï ने बताया कि विवि की कमेटी ने इस फार्मूले को मंजूरी दे दी है। अब इसी फार्मूले के आधार पर परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। बीए-बीएससी प्रथम वर्ष के करीब 25 हजार और बीकाम प्रथम वर्ष के करीब चार हजार छात्र-छात्राएं इससे लाभान्वित होंगे।
бизнес идеи бизнес идеи .
Through a physical exam and an analysis of your history, your doctor will be able to make a diagnosis.
Exceptional prices allow you to target pharmacy ventolin on the Internet is always the lowest.
She was drinking less and lost some weight.