मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने रवाना किया दिव्यांग रथ, आज करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

उत्तराखंड देहरादून

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा उत्तराखंड के दौरे पर हैं। शुक्रवार को वह प्रेस वार्ता करेंगे। वहीं इससे पहले गुरुवार को सुशील चंद्रा की अध्यक्षता में चुनाव तैयारियों पर बैठकों का दौर चला था। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग की टीम देहरादून पहुंची है। 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पाण्डेय, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड सौजन्या ने शुक्रवार को राज्य में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए दिव्यांग रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त व माननीय निर्वाचन आयुक्त ने विभिन्न जिलों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन व निरीक्षण किया। विभिन्न जिलों द्वारा लगाए स्टॉल्स में निर्वाचन प्रक्रिया में जागरूकता के लिए तैयार की गयी प्रचार-प्रसार सामग्री प्रदर्शित की गई। साथ ही कठपुतली शो व नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
गुरुवार को नंदा की चौकी के समीप एक होटल में मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में सबसे पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जिसमें आयोग ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए राजनीतिक दलों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान अधिकतम पांच वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। वहीं, राजनीतिक दलों ने आयोग से महंगाई को देखते हुए चुनाव खर्चे की सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया। 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक की। जिसमें प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में पोलिंग बूथ, मतदाता सूची, कर्मचारियों को प्रशिक्षण, ईवीएम समेत अन्य मुद्दों पर प्रस्तुतीकरण दिया। इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी और स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी ने आयोग के समक्ष चुनाव तैयारियों का खाका रखा। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या समेत प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। 

विस चुनाव 2022 का लोगो कौथिग जारी किया 
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लोगो कौथिग और मतदाता निर्देशिका का विमोचन किया। इसके साथ ही ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी देने वाले पोस्टर और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता के वीडियो का भी विमोचन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *