देहरादून हरीश रावत कैम्प में भाजपा की सेंधमारी
हरिद्वार जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के बूथ प्रबंधन सलाहकार राजकिशोर ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देशानुसार राजकिशोर को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य भी नामित किया गया है।चुनाव से पहले हरीश रावत को भाजपा ने तगड़ा झटका दिया है ।
Some pharmacies that sell ohio board of pharmacy adipex laws . More info’s awaits you.
Watch the patient experience video before you comeJohns Hopkins Brain Tumor Experts in the NewsDr.