देहरादून में किराए पर रह रहे हिमालच प्रदेश के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका शव उसके कमरे से मिला है। पास में शराब की बोतलें भी रखीं हुईं थीं।
चारपाई के ऊपर उल्टा लेटा था अविनाश
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जरीना पत्नी यूसुफ निवासी 42 विवेक विहार जाखन द्वारा सूचना दी गई कि उनके किराएदार अविनाश कपूर (29) पुत्र त्रिलोक चंद निवासी ग्राम जागर पालमपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश बेसुध अवस्था में कमरे में लेटे हुए थे। उनको उठाया भी गया लेकिन वह नहीं उठे।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो कमरे का दरवाजा खुला था। कमरे में शराब की बोतलें रखीं थीं। वहीं अविनाश चारपाई के ऊपर उल्टा लेटा था। इसके बाद पुलिस ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। 108 मौके पर पहुंची जिसमें ईएमटी प्रीति डोबरियाल द्वारा बताया गया कि उक्त युवक की मौत हो चुकी है।
पुलिस द्वारा युवक के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि मृतक जूडियो कॉम्पलेक्स जाखन में मैनेजर का कार्य करता है जो पिछले दो दिनों से काम के लिए नहीं आ रहा था और शराब पीने का आदी था। मृतक के शव को दून अस्पताल भिजवाया गया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
I’m impressed, I need to say. Actually rarely do I encounter a weblog that’s each educative and entertaining, and let me let you know, you’ve got hit the nail on the head. Your thought is excellent; the issue is something that not enough persons are speaking intelligently about. I am very joyful that I stumbled throughout this in my seek for one thing referring to this.