नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड की वादियों में लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटको का आना जारी है। मसूरी और नैनीताल शहर के अधिकांश होटलों में बुकिंग फुल हो चुकी है। जिससे पर्यटन व्यवयास से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हैं। वहीं शहर में आ रहे पर्यटकों को ट्रैफिक की समस्या से भी जुझना पड़ रहा है। शहर के गांधी चौक, कैंपटी रोड, देहरादून मार्ग पर ट्रैफिक लग रहा है। वहीं उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट, कोरोना की दोनों डोज की रिपोर्ट और होटल बुकिंग देखने के बाद ही पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है।
मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शहर में गुरुवार तक होटलों में करीब 80 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। उम्मीद है कि शुक्रवार को बुकिंग और बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में आने वाले पर्यटकों से आरटीपीसीआर रिपोर्ट या जिनको दोनों टीके लगे हों। उन्हीं को होटलों में रूम दिया जा रहा है। पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तो बनाया है। लेकिन पार्किंग की कमी और पर्यटकों की भीड़ के सामने व्यवस्था चरमराती नजर आ रही।
शहर में लगातार पर्यटक पहुंच रहे। सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने बताया कि 1600 गाड़ियां शहर में पहुंच चुकी हैं। लेकिन शहर में पार्किंग की कमी के कारण हो सकता है। कहीं पर ट्रैफिक लग रहा होगा। शहर की यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है।
धनोल्टी में भी चार सौ से लेकर पांच सौ पर्यटक सैर करने पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से धनोल्टी में रौनक लौट आई है। होटल, ढाबे समेत अन्य कारोबार भी बढ़ने लगा है। श्रीगंगा भागीरथी बोट संचालक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने बताया कि झील में पर्यटकों के लिए सभी तरह की बोटिंग सुविधा उपलब्ध है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क, सैनिटाइजर को जरूरी कर दिया है। बताया कि नए साल में पर्यटन कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। धनोल्टी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रघुवीर रमोला, देवेंद्र बेलवाल, इकोपार्क के सचिव तपेंद्र बेलवाल ने बताया कि अधिकांश होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है। काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे हैं।