उत्‍तराखंड के विभिन्न चिकित्सालयों में तैनात 10 चिकित्सकों का किया गया स्थानांतरण

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून: शासन ने प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में तैनात 10 चिकित्सकों का स्थानांतरण किया है। शासन द्वारा किए गए तबादलों में संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केंद्र चंदर नगर के प्रधानाचार्य डा बलवंत सिंह भंडारी का स्थानांतरण प्रमुख परामर्शदाता, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, जिला चिकित्सालय, देहरादून के पद पर किया गया है।

स्वास्थ्य मुख्यालय में तैनात डा हरलीन कौर संधू को मौजूदा पदभार के साथ ही प्रधानाचार्य संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केंद्र चंदर नगर का पदभार सौंपा गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय काशीपुर डा पीके सिन्हा को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के पद पर भेजा गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश डा बृजेश भट्ट को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पौड़ी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पौड़ी डा रमेश सिंह राणा को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय, ऋषिकेश के पद पर तैनाती दी गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, नैनीताल में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात डा बलबीर सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर, ऊधमसिंह नगर में तैनाती दी गई है। चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा, उत्तरकाशी डा नवीन पंचोला का स्थानांतरण समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ किया गया है।

चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौजखान, अल्मोड़ा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदूखत्ता भेजा गया है। चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संगलाकोटी, पौड़ी डा राव अकरम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरगुपुर, हरिद्वार में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा डा के राणा को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय काशीपुर के पद पर तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *