विजय संकल्प यात्रा के समापन पर आज उत्तरकाशी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ, सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई अन्य दिग्गज जुटेंगे।
गुरुवार को भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का जोशियाड़ा में समापन होगा। सभी वीवीआईपी मातली हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग से होते हुए आएंगे। इसके लिए प्रशासन ने रूट मैप तैयार किया है। बुधवार को दिनभर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जनपद की कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। वहीं संभावना जताई जा रही है कि कार्यक्रम के दौरान सीएम उत्तरकाशी के लिए कुछ विशेष घोषणा भी कर सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि सीएम करीब 75 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे, जिनकी लागत करीब 110 करोड़ है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने अभ्यास किया। रक्षामंत्री प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे।
the best policyManufacturers make generic drugs available to online pharmacy painkillers many more details.
But those with anxiety often feel the symptoms more severely, because they’re especially tuned into the way their body feels.