पिथौरागढ़ : विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के दावेदारों की अग्नि परीक्षा शनिवार से प्रारंभ होने जा रही है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर दो टीमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में दावेदारों की रायशुमारी करेंगी। एक टीम पिथौरागढ सीट और एक टीम डीडीहाट, गंगोलीहाट और धारचूला सीट में दावेदारों के लिए पार्टीजनों से रायशुमारी करेगी।
वर्ष 2017 में जिले की तीन सीटों पर विजय हासिल करने वाली तथा धारचूला सीट पर मामूली अंतर से पराजित भाजपा इस बार प्रत्याशी चयन को लेकर विशेष सतर्क है। ऊपर से डीडीहाट छोड़कर अन्य सीटों के लिए बढ़ते दावेदार भी भाजपा को असहज कर रहे हैं। जिसे लेकर भाजपा किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है। इस संबंध में भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने एक बार फिर से पार्टीजनों से दावेदारों की रायशुमारी का निर्णय लिया है।
शनिवार से रायशुमारी होगी। शनिवार को पिथौरागढ़ विधानसभा में दावेदारों के बारे में पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं, क्षेत्र में पार्टी के जनप्रतिनिधियों, जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों, विभिन्न मोर्चों , प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, शक्ति केंद्र, मंडल पदाधिकारियों से राय ली जाएगी। इसके लिए पार्टी के दो सदस्यीय टीम कपकोट के विधायक बलवंत भौर्यांल और ङ्क्षवदेश गुप्ता पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं।
रविवार को गंगोलीहाट और डीडीहाट विधानसभा सीटों में रायशुमारी होगी । इसके लिए पार्टी के दो पर्यवेक्षक दान सिंह रावत, दीपक मेहरा रविवार को गंगोलीहाट और डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में पार्टीजनों की राय लेंगे। यह टीम दस जनवरी को धारचूला विस सीट पर दावेदारों के बारे में राय लेगी। पिथौरागढ़ सीट पर वर्तमान विधायक चंद्रा प्रकाश पंत , भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह वल्दिया, पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, पूर्व चेयरमैन केएमवीएन केदार जोशी दावेदार हैं।
डीडीहाट में पेयजल मंत्री एवं वर्तमान विधायक विशन सिंह चुफाल के लिए किसी तरह की चुनौती नहीं है। गंगोलीहाट सीट पर भी विधायक मीना गंगोला के अलावा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री फकीर राम टम्टा, दर्पण कुमार, गीता ठाकुर की दावेदारी है। धारचूला सीट पर स्वामी विरेंद्रानंद , ब्लाक प्रमुख धारचूला धन सिंह धामी, युवा व्यवसाई कैलाश पांगती की दावेदारी है।