रुद्रपुर : हरिद्वार में हर्बल प्रोडक्ट यूनिट कंपनी के कास्टमेटिक सामान से लोडेड ट्रक को लूटने में फरार 10 हजार के इनामी बदमाश को कुमाऊं के एसटीएफ यूनिट ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में तीन आरोपित पहले भी गिरफ्तार हो चुके थे।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर 2019 को हरिद्वार, सिडकुल की हर्बल प्रोडक्ट यूनिट कंपनी के कास्टमेटिक सामा से लोडेड ट्रक को तमंचे के बल पर लूट लिया गया था। इस मामले में तब पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि साहिबाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी तौसिफ पुत्र अब्दुल अजीज फरार हो गया था। तौसिफ की गिरफ्तारी न होने पर उस पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ इनामी बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। इस दौरान सूचना मिली कि लूट का 10 हजार का इनामी बदमाश तौसिफ गाजियाबाद में है। इस पर सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग, निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में एसआइ केजी मठपाल, बृजभूषण गुरुरानी, हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत, कांस्टेबल रियाज अख्तर, संजय कुमार, गोविंद सिंह बिष्ट, प्रमोद सिंह रौतेला, मनमोहन सिंह, चंद्रशेखर मल्होत्रा, गुरवंत सिंह गाजियाबाद पहुंचे।
जहां एसटीएफ ने गाजियाबाद पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार देर रात तौसिफ को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि तौसिफ के खिलाफ वर्ष, 2016 में थाना कोटपुतली राजस्थान में भी डकैती का मुकदमा दर्ज है। तौसिफ के अपराधिक इतिहास खंगालने के लिए अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
Insightful piece
Outstanding feature
Как правильно приобрести диплом колледжа или ПТУ в России, важные моменты