बसपा ने उत्तराखंड की 37 सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, जानिए किस विधासभा में किसपर खेला गया दाव

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून।  बहुजन समाज पार्टी  ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 37 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं। पार्टी ने गंगोत्री से बुद्धिलाल तो बदरीनाथ से मुकेश कोशवाल पर दाव खेला है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों पर मंथन करने में जुटे हुए हैं। छोटे दलों ने तो कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी। बहुजन समाज पार्टी ने 70 में से अभी 37 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। पार्टी ने गंगोत्री से बुद्धिलाल, बदरीनाथ से मुकेश कोशवाल, थराली से गितेश कोशियाल, कर्णप्रयाग से भरत लाल शाह, केदारनाथ से प्रवीण प्रधान, रुद्रप्रयाग से दीपक आनंद, चकराता से भीष्म दत्त वर्मा, विकासनगर से अशोक सिंह, सहसपुर से योगराज, मसूरी से अशोक पंवार और जोईवाला से धीर सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है।

इसके अलावा ऋषिकेश से बृजमोहन राजभर, ज्वालापुर से शीश पाल सिंह, भगवानपुर से सुबोध राकेश, झबरेड़ा से आदित्य ब्रजवाल, पिरान कलियर से सुरेंद्र सैनी, मंगलौर से सरवत करीम अंसारी, खानपुर से रविंद्र पनियाल, लक्सर से मो. शहजाद, हरिद्वार ग्रामीण से दर्शन लाल शर्मा, यमकेश्वर से जोगेंद्र भारती, पौड़ी से राकेश गौडशाली, श्रीनगर से उमेर अंसारी, चौबट्टाखाल से अर्जुन लाल, गंगोलीहाट से दिनेश कुमार, द्वाराहाट से अरंद बल्लभ सति, सोमेश्वर से जगदीश को प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं, जागेश्वर से नारायण राम, चंपावत से राकेश वर्मा, भीमताल से भुवन आर्य, रामनगर से हेम भट्ट, हल्द्वानी से जितेंद्र कुमार, कालाढूंगी से सुंदर आर्य, जसपुर से अजय अग्रवाल, काशीपुर से गगन कांबोज, गदरपुर से जशवंत सचौहान, सितारगंज से रविंद्र सिंह पर दाव खेला गया है।

33 thoughts on “बसपा ने उत्तराखंड की 37 सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, जानिए किस विधासभा में किसपर खेला गया दाव

  1. A cada acesso a este site, sinto-me imediatamente envolvido por uma atmosfera de confiança. Parabéns pela dedicação à segurança dos usuários!

  2. Pretty nice post. I just stumbled upon your blog and wished to say that I have really enjoyed surfing
    around your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again very soon!

  3. Kudos on the article! 👌 The insights provided are valuable, and I think incorporating more images in your future articles could make them even more engaging. Have you considered that? 📸

  4. The incubation period is brief from 1 to 3 days , and the onset is usually sudden, with chills, fever, respiratory symptoms, headache, myalgia, and extreme fatigue.
    Getting the real deal at https://cilisfastmed.com/ how long does cialis take to work pills from several suppliers compared to find the best deal
    We know why you are requesting biological profiling.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *