देहरादून में धूप और बादलों में लुकाछिपी, कहीं मौसम साफ तो कई जगह छाए बादल, रह सकती है कोल्ड डे कंडीशन

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले 48 घंटों के दौरान शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मंगलवार को भी बादल छाये रहेंगे और बारिश होगी। हालांकि देहरादून सहित पहाड़ी इलाकों में धूप खिली रही, देहरादून में धूप और बादलों में लुकाछिपी जारी रही। वहीं मैदानी इलाकों में हल्के बाद छाए रहे। बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में भी मंगलवार को धूप खिल आई। जिससे सर्दी से राहत मिली।

गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर और खटीमा के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। मौसम केंद्र निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार हरिद्वार, ऊधमसिंह के मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। दून में अधिकतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया।

इस दौरान तापमान सामान्य से करीब सात डिग्री कम बना हुआ है। न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री है, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। दूसरी ओर पंतनगर में अधिकतम तापमान 17.8 और न्यूनतम तापमान 11.5, मुक्तेश्वर में 1.5 अधिकतम तापमान, माइनस 0.7 डिग्री, न्यूनतम और नई टिहरी में अधिकतम तापमान चार और न्यूनतम 2.2 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

 

26 thoughts on “देहरादून में धूप और बादलों में लुकाछिपी, कहीं मौसम साफ तो कई जगह छाए बादल, रह सकती है कोल्ड डे कंडीशन

  1. Howdy! I could have sworn I’ve been to your blog
    before but after browsing through some of the posts I realized it’s new to me.
    Anyhow, I’m definitely delighted I found it and I’ll be
    book-marking it and checking back regularly!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *