उत्तराखंड की जनता चाहती है बदलाव: स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि इस बार उत्तराखंड की जनता बदलाव चाहती है। यहां भी दिल्ली जैसा ही माहौल है। उन्होंन भाजपा-कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस बार जनता ने आम आदमी पार्टी को लाने का मन बनाया है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि उत्तराखंड में भी दिल्ली जैसे माहौल है। इस बार जनता ने भाजपा कांग्रेस की बजाय आम आदमी पार्टी को वोट करने का मन बना लिया है।

उन्होंने बताया कि मैं सुबह से विभिन्न जगहों पर जनता से मिला हूं। सभी आप को वोट करने का मन बनाए हुए हैं। बजट के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने बजट नहीं देखा है। इसलिए इस बारे में कुछ कहना उचित नहीं है।

1 thought on “उत्तराखंड की जनता चाहती है बदलाव: स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन

  1. Opt between airmail and courier delivery for pharmacy viagra malaysia do I need a prescription?
    My body’s reaction to hard training is that after 2 or 3 days training I have to stay in bed the next day to recover and after any races I ache so much in all my joints whereas all athletes I know don’t have anywhere near as severe a reaction to exercise.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *