उत्‍तराखंड में बर्फबारी के नजारे, मसूरी समेत इन पर्यटक स्‍थलों पर हुआ हिमपात

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। नैनीताल व मसूरी समेत पहाड़ों में बर्फबारी हुई। वहीं, निचले इलाकों में सुबह से बारिश का दौर जा रही है। पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग ने इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। अगले दो दिन बर्फबारी और बारिश का क्रम जारी रह सकता है। आइए देखें तस्‍वीरों में

गुरुवार को मौसम के एकाएक करवट बदलने से देहरादून जनपद के जौनसार बावर की ऊंची चोटियों पर सीजन का पांचवां हिमपात हुआ। चकराता की ऊंची चोटियों में शुमार लोखंडी, बुधेर, कोटी-कनासर, देववन, खडबां, मुंडाली, कथियान समेत आसपास के इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है।

यहां पहले से जमी बर्फ की मोटी परत अभी पिघली भी नहीं थी कि फिर से मौसम की बर्फबारी शुरू होने से समूचा इलाका शीतलहर की चपेट में आ गया। ऊंची चोटियों पर हो रही बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के चलते जनजाति क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

jagran

उत्‍तरकाशी में बर्फबारी के बीच चौरंगी में प्रचार करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्त्‍ता।

jagran

टिहरी जनपद के चंबा के पास काणाताल में बर्फबारी का नजारा।

jagran

मसूरी पर आखिरकार हिमदेव हुए मेहरबान। जोरदार बर्फबारी शुरू। बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ों की रानी। मॉल रोड पर 1 इंच पड़ चुकी है। पर्यटकों में खुशी का आलम, ले रहे बर्फबारी के आनंद।

jagran

पौड़ी जनपद के थलीसैंण में बर्फबारी का दृश्‍य।

 

2 thoughts on “उत्‍तराखंड में बर्फबारी के नजारे, मसूरी समेत इन पर्यटक स्‍थलों पर हुआ हिमपात

  1. Pancreatic fibrosis and calcium stones in the exocrine ducts have been found at autopsy.
    Biggest discounts for online pharmacy that sells tramadol is.
    So should be immediately taken care ofChange in taste and smell Some favorite foods of the women may suddenly become quenching soon after the conception.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *