प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम तय, सात से 11 फरवरी तक चलेगा दौर

उत्तराखंड देहरादून राजनीति

देहरादून। उत्तराखंड में चुनावी हवा बनाने के लिए सियासी पिच पर किस्मत आजमा रहे भाजपा प्रत्याशियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरकार है। चुनाव मैदान में उतरे सभी पार्टी प्रत्याशी चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में मोदी की जनसभा हो।

हालांकि भाजपा ने प्रदेश के पांचों लोकसभा क्षेत्रों में मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम दोबारा से तय कर दिए हैं। सात फरवरी को वो हरिद्वार लोकसभा सीट में वर्चुअल संबोधन करेंगे। भाजपा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मोदी की भौतिक चुनावी रैली कराने की भी तैयारी कर रही है।

चुनाव के लिए अब आठ दिन का समय शेष बचा
प्रदेश में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए अब आठ दिन का समय शेष बचा है। प्रचार के अंतिम समय में चुनावी हवा बनाने के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की तरफ से पीएम मोदी को चुनाव प्रचार में लाने की मांग की जा रही है।

पार्टी ने पीएम मोदी के हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, अल्मोड़ा व पौड़ी लोकसभा सीटों में वर्चुअल कार्यक्रम तय किए हैं। मोदी सात फरवरी को हरिद्वार, आठ को नैनीताल, नौ को टिहरी, 10 को अल्मोड़ा, 11 फरवरी को पौड़ी लोकसभा सीट में वर्चुअल संबोधन करेंगे।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जहां पर एक-एक हजार पार्टी कार्यकर्ता व लोग मोदी का संबोधन सुनेंगे।

9 thoughts on “प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम तय, सात से 11 फरवरी तक चलेगा दौर

  1. Your post is a beacon of positivity this beautiful Monday. The insights provided are invaluable and uplifting. Adding more visuals might just be the cherry on top for future posts.

  2. Incredible post! It perfectly captures the essence of this wonderful Monday we’re having. Your insights add so much to the joy of the day. Adding a few more visuals might bring even more life to your already vivid descriptions.

  3. This post is the highlight of my Monday! It’s wonderfully written and full of insights. Incorporating more visuals could make your future posts even more engaging and enjoyable.

  4. Well-crafted content! 📝 I appreciate the thoroughness of your article. Adding more visuals in future pieces could make the reading experience even more enjoyable. 🖼️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *