अरविंद केजरीवाल बोले, भाजपा-कांग्रेस की सरकारों में सिर्फ हुआ भ्रष्टाचार; पार्टी का एजेंडा भी रखा सामने

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। केजरीवाल ने कहा कि राज्य बनने के बाद से कुछ भी नहीं हुआ है। आज भी उत्तराखंड वहीं का वहीं है। दोनों की समय-समय की सरकारों में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है। केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के काम के गिनाकर आम आदमी पार्टी के लिए उत्तराखंड की जनता से वोट मांगा। साथ ही कहा कि निशुल्क शिक्षा और निशुल्क स्वास्थ्य के साथ की घोषणाओं के चलते प्रदेश के हर परिवार को पांच साल में दस लाख का फायदा होगा।

अरविंद केजरीवाल हरिद्वार के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। दूसरे दिन उन्होंने हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों पर निशाना साधा। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का एजेंडा भी सबके सामने रखा।

केजरीवाल कुछ इलाकों में डोर टू डोर प्रचार भी कर सकते हैं। हालांकि, अभी यह तय नहीं हो पाया है कि वह किस क्षेत्र में प्रचार करेंगे। अरविंद केजरीवाल के हरिद्वार पहुंचने से आप कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं। प्रत्याशी भी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं।

ये हैं केजरीवाल के वादें 

-5000 रुपये रोजगारी भत्ता देने और 1000 महिला भत्ता, निशुल्क शिक्षा, अच्छा व निशुल्क स्वास्थ्य सेवा।

-सड़क सुधार, तीर्थ यात्रा सुविधा सभी धर्मों के लोगों को। 

-उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा। 

-अवकाश प्राप्त सैनिकों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। 

-शहीद सैनिकों को एक करोड़ की सम्मान राशि देने की बात कही, पुलिस कर्मियों को भी इसमें शामिल किया। 

– सिखों को करतार साहिब की तीर्थ यात्रा निशुल्क करने का वादा किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *