देहरादून। कांग्रेस ने उत्तराखंड में प्रचार के लिए शेष बचे अंतिम हफ्ते में स्टार प्रचारकों को चुनाव में झोंक दिया है। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक हरिद्वार तो कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला कुमाऊं में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। अन्य स्टार प्रचारकों के दौरे तय किए जा रहे हैं।
प्रदेश में पांचवीं विधानसभा के लिए चुनाव 14 फरवरी को होने हैं। कांग्रेस प्रदेश में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए है। अभी तक स्टार प्रचारकों के नाम पर मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ही मोर्चा संभाला है। इसके अतिरिक्त सचिन पायलट, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला देहरादून का दौरा कर चुके हैं। हालांकि इन नेताओं के चुनावी दौरे बेहद सीमित रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है। पार्टी के सामने दूरस्थ क्षेत्रों में मतदाता क्षेत्रों की प्रकृति को देखते हुए स्टार प्रचारकों का उपयोग करने की चुनौती है। चुनाव प्रचार के अंतिम हफ्ते में पार्टी ने विधानसभा क्षेत्रवार रणनीतिक दृष्टि से स्टार प्रचारकों की तैनाती शुरू कर दी है। पार्टी ने कुमाऊं मंडल के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रणदीप सुरजेवाला का चार दिनी चुनाव प्रचार कार्यक्रम तय किया है। सुरजेवाला सोमवार को दिल्ली से अल्मोड़ा पहुंचेंगे। वह मंगलवार को अल्मोड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा व घर-घर प्रचार करेंगे। इसी दिन वह कफून में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। नौ फरवरी को वह हल्द्वानी व नैनीताल विधानसभा क्षेत्रों और फिर 10 फरवरी को कालाढूंगी में पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे।
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को हरिद्वार जिले में मंगलौर, झबरेड़ा और रुड़की में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं में शामिल होंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक भी हरिद्वार में हरिद्वार और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के साथ घर-घर जाकर प्रचार करेंगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह देहरादून जिले में प्रचार का जिम्मा संभाल रहे हैं।