देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे आज तीन स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभाओं को संबोधित करेंगे। वे सबसे पहले बागेश्वर में बाबा बागनाथ के दर्शन करेंगे और फिर इसके बाद ही वह बागेश्वर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर में उनका पिथौरागढ़ और शाम को देहरादून कैंट में चुनावी सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। देर शाम को वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।