देहरादून। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में खून जमा देने वाली ठंड के बीच भी भारतीय सेना के जवान बड़ी ही मुस्तैदी से डटे हुए है। चमोली जिले से सटी चीन सीमा पर भारी बर्फ के बीच भी सेना लगातार गश्त कर रही है।
ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है कि आज देश वीर जवानों की वजह ही सुरक्षित है। सीमा पार हो या फिर देश के भीतर भारतीय सेना के जवान अपनी ड्यूटी को पूरी शिद्दत से करते हैं। उन्हीं की वजह से हम घरों के भीतर चैन से रह पाते हैं। उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी ने यहां का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। इन सबके बीच हमारे जवान सरहद की सुरक्षा में डटे हुए हैं। बारिश, बर्फबारी कड़ाके की ठंड कोई भी उनके हौसलों को नहीं डिगा पाई है।
बारिश-बर्फबारी बढ़ा देती है मुश्किलें
चमोली उत्तराखंड का पहाड़ी जिला है। यहां के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश और बर्फबारी से तापमान काफी नीचे पहुंच जाता है। बदरीनाथ, औली समेत जिले के कई क्षेत्रों में भारी हिमपात होता है। इससे न सिर्फ हाड कंपा देने वाली ठंड पड़ती है, बल्कि रास्ते भी बंद हो जाते हैं, जिससे आम जन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बार्डर एरिया पर भी इस तरह की दिक्कतें देखने को मिलती है, लेकिन हमारे जवान हर परिस्थिति से निपटने को तैयार रहते हैं और वे किसी भी परिस्थिति का डटकर सामना करते हैं।