राहुल गांधी पर्वतीय क्षेत्रों में साधेंगे मतदाताओं को, प्रियंका मैदान में करेंगी चुनावी सभाएं

उत्तराखंड देहरादून राजनीति

देहरादून।  कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 फरवरी को श्रीनगर और अल्मोड़ा के गरुड़ाबांज में सभाएं करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा  भी 12 फरवरी को हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी।

कांग्रेस चुनाव प्रचार के अंतिम हफ्ते में चुनाव प्रचार को ज्यादा धार देने में जुटी है। उत्तराखंड में राहुल गांधी इस बार पर्वतीय क्षेत्रों के मतदाताओं को लुभाने के लिए आ रहे हैं। इससे पहले राहुल बीती 16 दिसंबर को देहरादून और बीती पांच फरवरी को ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा और हरिद्वार में चुनावी सभाएं कर चुके हैं। अब 10 फरवरी को वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के चुनाव क्षेत्र श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन वह अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गरुड़ाबांज में भी जनसभा करेंगे।

कांग्रेस ने देहरादून के बाद अब हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में 12 फरवरी को प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय किया है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पार्टी दोनों नेताओं की चुनावी सभाओं की तैयारी कर रही है। पार्टी हाईकमान के स्तर से चुनावी सभाओं के समय को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी की रैली जुमलेबाजी: कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल रैली को कोरी जुमलेबाजी करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बार महंगाई, रसोई गैस सिलिंडर, दो करोड़ रोजगार, रेलवे के निजीकरण के मुद्दों पर आश्चर्यजनक ढंग से चुप्पी साध ली। दिल्ली में डबल इंजन का उनका जुमला भी इस बार छूट गया। भाजपा सरकार ने अवैध खनन से नदी-नालों, गधेरों को खाली कर दिया। केंद्र सरकार की लापरवाही से कोरोना में बड़ी संख्या में व्यक्तियों ने अपने स्वजन को खोया। केंद्र की नीतियों से अर्थव्यवस्था भी चौपट हुई। छोटा व्यापारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *