इस बार 1556 वोटर ऐसे जिनकी उम्र 100 साल से ऊपर

उत्तराखंड देहरादून

प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार 1556 ऐसे मतदाता भी हैं, जो अपनी उम्र के 100 साल पूरे कर चुके हैं। इन बुजुर्ग, उम्रदराज वोटरों पर सबकी निगाहें रहेंगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा 100 साल या इससे अधिक आयु वाले वोटर ऊधमसिंह नगर जिले में हैं। इनकी संख्या 340 है। इसके बाद हरिद्वार जिले में ऐसे 339 वोटर हैं। इसके बाद देहरादून जिले में ऐसे 318 वोटर हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में 12, चमोली में 35, रुद्रप्रयाग में नौ, टिहरी में 48, पौड़ी में 125, पिथौरागढ़ में 71, बागेश्वर में 38, अल्मोड़ा में 97, चंपावत में 30 और नैनीताल जिले में 94 ऐसे वोटर हैं, जिनकी संख्या 100 साल या इससे अधिक है। चुनाव आयोग भी इन वोटरों को बूथ तक लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

1 thought on “इस बार 1556 वोटर ऐसे जिनकी उम्र 100 साल से ऊपर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *