भाजपा नेता अजेंद्र अजय बोले, केदारनाथ से चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं कर पाए कर्नल कोठियाल

उत्तराखंड देहरादून राजनीति

देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है, जिसमें केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर राज्य में आप के मुख्यमंत्री के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल की तारीफ की गई है। भाजपा नेता एवं बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सवाल उठाया कि यदि कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ में अदभुत कार्य किया है तो फिर वह केदारनाथ से चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाए।

भाजपा नेता अजेंद्र ने कहा कि कर्नल कोठियाल इंटरनेट मीडिया में स्वयं को केदारनाथ का ‘आधुनिक भगीरथ’ व ‘देवदूत’ जैसे विशेषणों से सुशोभित कराते रहे हैं। ऐसे में वह केदारनाथ से भागकर गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने क्यों गए। वह तो गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी तक नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि कर्नल कोठियाल जब केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य करा रहे थे तो वे कोई समाज सेवा नहीं कर रहे थे। कर्नल कोठियाल एक सरकारी सेवक के रूप में अपनी इच्छा से वहां कार्य कर कर रहे थे। इसके लिए उन्हें वेतन, भत्ते और अन्य तमाम विशिष्ट सुविधाएं मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में कितने घपले-घोटाले हुए, ये केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता जानती है।

37 thoughts on “भाजपा नेता अजेंद्र अजय बोले, केदारनाथ से चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं कर पाए कर्नल कोठियाल

  1. There is no cure or real treatment, and it kills over 25,000 people a year.
    time you happen to be searching the web for a great remedy, https://ivermectinfastmed.com/ stromectol how much it cost is available online at the lowest possible medication price.
    Partners Clinic Breast Cancer Videos City of Hope experts cover prevention, screening, treatment and breast cancer reconstruction in a series of informative videos.

  2. купить диплом о высшем образовании в орске [url=https://landik-diploms.ru/]landik-diploms.ru[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *