अब मनीष सिसोदिया देंगे आप के चुनाव प्रचार को धार, तीन दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे खटीमा

उत्तराखंड उधम सिंह नगर राजनीति

ऊधमसिंहनगर।  आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी के चुनाव प्रचार को धार देंगे। उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आज खटीमा पहुंचेंगे। प्रचार के अंतिम दिन तक सिसोदिया चुनावी रण में मोर्चा संभालेंगे। पार्टी प्रत्याशियों के लिए घर-घर जाकर प्रचार, जनसभाएं और रोड शो करेंगे। 

सितारगंज, गदरपुर, जसपुर और खटीमा में करेंगे जनसभाएं
आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 10 फरवरी को सबसे पहले खटीमा से अपने अभियान की शुरुआत शहीद स्थल से करेंगे। इसके बाद नानकमत्ता पहुंचेंगे जहां घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर पार्टी की नीतियों और गारंटी की जानकारी देंगे। इसी दिन सितारगंज, गदरपुर, जसपुर और खटीमा में जनसभाएं करेंगे।

11 फरवरी को कोटद्वार, हरिद्वार भगवानपुर और पिरान कलियर में जनसभाएं के साथ ही घर-घर जाकर संपर्क करेंगे। 12 फरवरी को  विकासनगर, सहसपुर, मसूरी और डोईवाला में जनसभा कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता लगातार उत्तराखंड आ रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इससे पहले भी सिसोदिया उत्तराखंड के कई दौरे कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *