स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग में खाली पदों पर डॉक्टरों व एएनएम की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को चुनाव आयोग की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। आयोग की अनुमति के बाद ही बोर्ड करीब 1500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकता है।
14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। लेकिन आचार संहिता चुनाव नतीजे आने तक लागू रहेगी। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद विभाग में डॉक्टरों व एएनएम पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए अनुमति मांगी थी। अभी तक आयोग की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं मिला है।
बोर्ड को उम्मीद है कि मतदान समाप्त होने के बाद चुनाव आयोग से जल्द ही अनुमति मिल सकती है। जिसके बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बोर्ड को राजकीय मेडिकल कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 393, आयुर्वेद विभाग में चिकित्साधिकारी के 256, स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 824, ईएसआई अस्पतालों में चिकित्साधिकारी के 33 पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव मिला है।
लेकिन आचार संहिता लागू होने से बोर्ड ने पदों पर भर्ती प्रक्रिया को टाल दिया था। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीएस रावत का कहना है कि चुनाव आयोग की अनुमति मिलते ही जल्द ही 1500 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि मतदान समाप्त होने के बाद आयोग भर्ती शुरू करने की अनुमति दे सकता है।