हल्द्वानी : राज्य में साक्षरता में सबसे टाप राजधानी देहरादून समेत 12 जिले मतदान में पीछे रहे हैं। प्रदेश का हरिद्वार ऐसा एकमात्र जिला है जिसने साक्षरता में पीछे रहने के बावजूद मतदान में अधिक जागरूकता दिखाई है। हरिद्वार वाले वोटिंग के मामले में टाप पर रहे हैं। सबसे कम 53.11 प्रतिशत मतदान वाले अल्मोड़ा जिले में 80.5 प्रतिशत लोग साक्षर हैं।
14 फरवरी को राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों की पोलिंग पार्टियों के लौटने व पोस्टल बैलेेट के बाद मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार राज्य में सबसे अधिक मतदान गढ़वाल मंडल के हरिद्वार जिले में हुआ है। जबकि सबसे कम मतदान कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले में हुआ है। बात साक्षरता की करें तो प्रदेश के 13 में से 12 जिले मतदान में साक्षरता दर के लिहाज से पिछड़े हैं। अल्मोड़ा जिले में साक्षरता दर से 27.39 प्रतिशत कम मतदान हुआ है।
ऊधम सिंह नगर का जलवा बरकरार
ऊधम सिंह नगर में इस बार मतदान भले ही 72.27 प्रतिशत रहा है। लेकिन हरिद्वार के बाद वह दूसरे नंबर पर बरकरार है। राज्य गठन के बाद से ही ऊधम सिंह नगर जिला विधानसभा चुनाव में मतदान करने के मामले में सिरमौर बना है।
जिलेवार साक्षरता व मतदान
जिला साक्षरता मतदान
देहरादून 82.2 63.69
उत्तरकाशी 75.8 68.48
चमोली 82.7 62.38
रुद्रप्रयाग 81.3 63.29
टिहरी 76.4 56.34
पौड़ी 82.0 65.92
पिथौरागढ़ 82.02 60.88
बागेश्वर 80.0 63.00
अल्मोड़ा 80.5 53.71
चम्पावत 79.8 62.66
नैनीताल 83.9 66.35
यूएस नगर 73.1 72.27
हरिद्वार 73.4 74.77