कोरियर कंपनी हेल्पलाइन नंबर के रूप में साइबर ठगों ने अपना नंबर डाल दिया। दून निवासी एक पीड़ित ने अपना कोरियर लेट होने पर इस पर नंबर पर संपर्क किया। इस दौरान सामने से बोले व्यक्ति कोरियर की जानकारी देने का झांसा देकर पीड़ित के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। उन्होंने स्कैन किया तो बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 77,309 रुपये कट गए।
राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी को लेकर रघुवीर सिंह निवासी किशनपुर ने तहरीर दी। कहा कि उन्होंने एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाया। उसका एसएमएस मिला कि ब्लूडार्ट कोरियर के जरिए उनका कार्ड भेजा गया है। एसएमएस में कहा कि कार्ड सात फरवरी तक मिल जाएगा। पीड़ित को समय पर कार्ड नहीं मिला तो उन्होंने गूगल से ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया। वहां मिले एक मोबाइल नंबर पर उन्होंने संपर्क किया। इस दौरान सामने से बोले व्यक्ति ने खुद को कंपनी ने जुड़ा बताकर पीड़ित से उनके बैंक खाते की जानकारी ली। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। पीड़ित ने स्कैन किया तो उनके बैंक खाते से यह रकम कट गई। पीड़ित ने इसे लेकर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। तहरीर वहां से राजपुर थाने पहुंची। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है।