नहर में डाले कांटे, पानी में बैक लगवाया, पर नहीं मिली छात्रा, एसडीआरएफ टीम चलाएगी सर्च आपरेशन

उत्तराखंड देहरादून

विकासनगर: कुल्हाल क्षेत्र से लापता एसजीआरआर गर्वनमेंट कालेज पांवटा साहिब हिमाचल में लाइफ साइंस की छात्रा का तीसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल पाया। जल पुलिस ने छात्रा की तलाश में घंटों शक्तिनहर की खाक छानी। मंगलवार से छात्रा की तलाश एसडीआरएफ करेगी।

सोमवार को जल पुलिस ने सुबह से शाम तक शक्ति नहर में सर्च आपरेशन चलाया। यूजेवीएनएल के अधिकारियों से आग्रह कर पानी में बैक लगवाया, साथ ही घटनास्थल से कुल्हाल पावर हाउस इंटेक तक शक्तिनहर में जगह-जगह कांटे डाले। लेकिन, छात्रा का कुछ पता नहीं चल पाया। कोतवाल रविद्र शाह का कहना है कि एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है, जो मंगलवार से सर्च आपरेशन चलाएगी। मूल रूप से उप्र के आजमगढ़ के मोलानीपुर गांव निवासी डेविड यादव (20) पुत्र नारायण यादव व बलिया उप्र के कठौन निवासी सिमरन राय (20) पुत्री हरेंद्र नाथ राय एसजीआरआर गर्वनमेंट कालेज पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश में बीएससी लाइफ साइंस के पहले सेमेस्टर के छात्र छात्रा थे। दोनों शनिवार को कुल्हाल क्षेत्र में घूमने आए थे। स्कूटी रोड किनारे खड़ी कर दोनों शक्तिनहर किनारे फोटो खींचते देखे गए। शनिवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे दोनों अचानक लापता हो गए। सूचना पर पहुंचे कुल्हाल पुलिस चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार सैनी को शक्तिनहर किनारे से दो बैग व एक मोबाइल फोन मिला। शक्तिनहर किनारे स्लिप होने जैसे निशान भी मिले। जिसके चलते दोनों के शक्तिनहर में गिरने की आशंका के चलते जल पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया। सर्चिग में छात्र डेविड यादव का शव कुल्हाल पावर हाउस के इंटेक के पास मिल गया था, जबकि छात्रा सिमरन राय का कुछ पता नहीं चल पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *