ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र में ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने रेल की पटरी के किनारे से युवक का शव बरामद किया है। मृतक की जेब से मिली आइडी के आधार पर उसके स्वजन को सूचित किया गया है।
रायवाला में बीती रात ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि बीती रात करीब 11:30 बजे देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। मौके से शव को बरामद किया गया। मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र के मुताबिक महेश शाह (32 पुत्र) भगवान शाह बहादराबाद हरिद्वार के रूप में उसकी पहचान हुई है। पहचान पत्र के आधार पर उसके स्वजन को सूचित किया गया है।
Outstanding feature