देहरादून। जाखन स्थित जोहड़ी मार्ग पर बाइक हाइसे में सेना के जवान की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डायल 112 द्वारा सूचना मिली की बुलेट बाइक जोहड़ी रोड जाखन में एक्सीडेंट हुई। इसमें तीन युवक सवार थे। एक युवक जिसका नाम सौरव है, उसकी मृत्यु हो गई है, वह आर्मी में तैनात था। परिजनों को सूचित किया गया है। घायल अमर नेगी और हिमांशु थापा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है