देहरादून। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने एसीपी के नाम पर वेतन से रिकवरी के आदेश को वापस लेने की मांग की है।
प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वेतन से रिवकरी करना न्यायोचित नहीं हैं। उन्होंने रोडवेज कर्मचारियों को समय पर वेतन देने की मांग उठाई है। कहा कि प्रबंधन आर्थिक संकट का बहानाकर कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे रहा है, जिस कारण कर्मचारियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। उन्होंने प्रबंधन से समय पर वेतन भुगतान के साथ ही रिकवरी का आदेश वापस लेने की मांग की है।