देहरादून । पलटन बाजार में पावर सप्लाई देने के लिए दुकानों के आगे लगाए गए बिजली के बॉक्सों को विरोध तेज हो गया है। दून वैली व्यापार मंडल ने सोमवार को बाजार बंद रखने की चेतावनी दी है। अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत पलटन बाजार में दुकानों के आगे बिजली के बॉक्स लगाए गए हैं, जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि बॉक्स नहीं हटाए गए तो व्यापारियों को मजबूरन सोमवार से बाजार बंद रखने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वहीं, इससे पहले व्यापारी मेयर सुनील उनियाल गामा को भी मिल चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।