उत्तराखंड में 12 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक उम्र वाले किशोरों को इसी महीने कोरोनारोधी टीके लगाने की डोज लगाने की तैयारी है। उत्तराखंड में 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को कोरबेवैक्स वैक्सीन की ढाई लाख डोज भेज दी हैं।
टीकाकरण शुरू करने के लिए अब सिर्फ केंद्र की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है।राज्य में 15 साल से 18 साल तक के किशोरों के बाद अब उनसे कम उम्र के बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 12 से 15 साल तक के किशोरों का भी टीकाकरण करने की योजना है। इन किशोरों को भी टीका लगवाने के लिए पंजीकरण कराना होगा।
इसके लिए कोविन पोर्टल ही उपयोग में लाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार से मिलीं कोरबेवैक्स वैक्सीन की ढाई लाख डोज से उक्त किशोरों का टीकाकरण किया जाना है। केंद्र की गाइडलाइन मिलते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए स्कूल और बूथ तय करने की प्रक्रिया भी केंद्र की गाइडलाइन आने के बाद शुरू कर दी जाएगी।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि 12 से 15 साल के किशोरों के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। गाइडलाइन के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।