हरिद्वार। हरिद्वार में मरीज को अस्पताल ले जा रही एक एम्बुलेंस को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मरीज की मौत हो गई है।
एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी
जानकारी के मुताबिक सिडकुल की एक फैक्ट्री में कर्मचारी की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे एम्बुलेंस में मौजूद फैक्ट्री कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि एम्बुलेंस के चालक व परिचालक और कार सवार यात्री घायल हो गए।
मरीज को अचानक पथरी का दर्द उठा
पुलिस के मुताबिक, सिडकुल स्थित पैनासोनिक कंपनी की यूनिट एक में काम करने वाले जगजीत सिंह को अचानक पथरी का दर्द उठा। एम्बुलेंस बुलाकर उसे तत्काल पैनल अस्पताल भूमानंद ले जाया जा रहा था। हाईवे पर रानीपुर झाल से यू टर्न लेकर मुड़ने के दौरान दिल्ली की ओर जा रही कार ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी।
सड़क पर पलटी एम्बुलेंस
उक्त कार हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि एम्बुलेंस पलट गई। जिसके चलते एंबुलेंस में अस्पताल ले जाए जा रहे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस के चालक परिचालक व कार सवार यात्रियों चोट आईं हैं। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
prices. It always has the lowestOrder remedies at grocery store with pharmacy near me misconceptions about online ordering. Don’t be ignorant, read
Frequent urination can be one of the very early signs of being pregnant, and will continue throughout the entire pregnancy.
expect to take neurontin pharmacy assistance from professional pharmacies
It’s best to avoid hot weather and heavy exercise until your doctor tells you that it’s safe to resume your normal activities.