देहरादून। उत्तराखंड चुनाव सम्पन्न हो गए हैं और अभी भी राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में अभी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इससे जनता को थोड़ी राहत है।
महंगाई की दर में वृद्धि
कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की वजह से महंगाई की दर में वृद्धि हुई है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी
वहीं रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध भी जारी है। माना जा रहा है कि इस लड़ाई की वजह से कच्चे तेल का दाम और ऊपर जा सकता है। हालांकि अभी भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं की है।
मंगलवार को देहरादून में इतनी रही कीमत
मंगलवार को देहरादून में पेट्रोल 94 रुपए और डीजल 87.32 रुपये में मिल रहा है। कई दिनों से यह कीमत स्थिर है।
रोज सुबह बदलती है कीमत
रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई कीमतें लागू हो जाती हैं। कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं के आधार पर पर दाम रोज तय होते हैं।
पेट्रोल पंप चलाने वाले खुद कीमतों पर उपभोक्ताओं के करों और अपना मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
The best prices can be found by means of online offers to buy zithromax online pharmacy no prescription needed Buy
For each subject, we calculated the percentage of days in interruption by summing all days in interruption and dividing by the total number of days of intended treatment with oral hypoglycemics in 12 months, including a period of 6 months before until 6 months after administration of the study questionnaire.