नार्वे के राजदूत ने कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति को जाना, निर्माणाधीन टनल का भी किया निरीक्षण

उत्तराखंड देहरादून

ऋषिकेश : नार्वे के राजदूत हास जैकब फ्रेडनलैंड ने शनिवार को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना की प्रगति तथा निर्माण में आ रही चुनौतियों की जानकारी हासिल की।

राजदूत हास जैकब फ्रेडनलैंड शनिवार की सुबह 10:00 बजे रेल विकास निगम के ऋषिकेश स्थित परियोजना मुख्यालय पहुंचे।

मुख्यालय में रेल विकास निगम के परियोजना निदेशक हिमांशु बडोनी ने उन्हें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि हिमालयी क्षेत्र में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना एक बेहद चुनौतीपूर्ण परियोजना है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

16128 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर 18 सुरंगें और 16 पुल बनने हैं। इस परियोजना पर कुल 12 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से अभी तक पहला रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश बनकर तैयार हो चुका है।

नार्वे के राजदूत हास जैकब फ्रेडनलैंड ने परियोजना पर बन रही एडिट टनल-1 तथा एडिट टनल- 4 का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मालगुडी, सहायक परियोजना प्रबंधक सुमित जैन, विजय बहुगुणा, चीफ जियोलॉजिस्ट विजय डंगवाल, दूतावास के सलाहकार विवेक कुमार, काउंसलर मारित मेरी स्टैंड, नार्वेजियन जियो टेक्निकल इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक राजेंद्र भसीन आदि मौजूद रहे।

2 thoughts on “नार्वे के राजदूत ने कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति को जाना, निर्माणाधीन टनल का भी किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *