देहरादून। परेड ग्राउंड बिजली घर से जुड़े मोहल्लों में 27 और 28 तारीख को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक बिजली गुल रहने का शेड्यूल जारी किया गया है। परेड ग्राउंड के तहत नेशविला रोड में बिजली लाइन शिफ्टिंग के लिए यह शटडाउन लिया गया है। इसका असर नेशविल रोड, डोभालवाला, बकराल वाला, डंगवाल मार्ग आदि इलाकों में पड़ेगा।
Insightful piece
great article
Outstanding feature