किच्छा : ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा नगला मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में कार सवार दंपत्ती की मौत हो गयी। जबिक उनके दो बच्चों सहित दूसरी कार का चालक घायल हो गए। घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया। हादसे की सूचना स्वजनों को दे दी गई है। दुर्घटना की खबर के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जवाहरनगर नगला निवासी अमित सक्सेना उर्फ शुभम पुत्र सतीश चंद्र सक्सेना अपनी पत्नी दीप्ति और दो बच्चों बेटे सार्थक व बेटी जाह्नवी के साथ कार नंबर यूके 06 ए वाइ 3229 से बरेली अपने चाचा की बरसी में जा रहे थे। तीसरी मील के पास सामने से आ रही कार नंबर यूके 04 टीबी 1283 से आमने सामने टक्कर हो गयी। हादसे में अमित सक्सेना की कार टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सड़क से उतर खेत में चली गयी।
दुर्घटना में अमित सेक्सेना उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी और उनका शव गाड़ी में ही फंसा रहा। जबकि घायल दीप्ति व बच्चों के साथ दूसरी का के चालक राजीव पुत्र रामदास निवासी इज्जतनगर बरेली को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया। चिकित्सको ने जांच के बाद दीप्ति उम्र 40 वर्ष को भी मृत घोषित कर दिया।
बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया गया। अमित सक्सेना के शव को कटर से गाड़ी काटने के बाद निकाला जा सका। बच्चों के अनाथ होने और उनकी हालत गंभर होने की सूचना पर बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
But if you’re allergic to outdoor allergens, it’s best to keep the windows shut for the sake of your health.
More people are using the internet to look for a meijer pharmacy viagra and save your money.
Use an insect repellent whenever you are outdoors.