हरिद्वार में 44.5 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। रानीपुर कोतवाली की पुलिस और एसओजी ने मिलकर कार्रवाई की है। पुलिस ने नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेगुलेटर पुलिस सलेमपुर के पास चेकिंग करते हुए पिरान कलियर निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर महिला से 44.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रानीपुर कोतवाली कुंदन सिंह राणा ने बताया कि महिला को कोर्ट में पेश किया जाना है।
Outstanding feature
I used more than the recommended dosage of online viagra pharmacy and learn more.
Fruits can be a substitute for a sugary dessert, and they can be eaten fresh, canned, frozen, and dried.